संस्था के प्रशिक्षक, अभ्यासी, गांव गांव, घर घर जाकर फैला रहे एकात्म अभियान की जागरूकता
भीलवाड़ा।जिले के गांवों में भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय और श्री रामचंद्र मिशन के सहयोग से हार्टफुलनेस एकात्म अभियान जोर शोर से चल रहा है। संतोकपुरा और मांडल में अभियान का सफलतापूर्वक संचालन हुआ जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मिशन के जिला समन्वयक योगेश लढ़ा ने बताया कि अबतक भीलवाड़ा जिले के लगभग 100 गांवों में एकात्म अभियान पहुंच चुका है। हार्टफुलनेस की सहज ध्यान पद्धति, सफ़ाई, प्रार्थना और अन्य गतिविधियों तथा इनके महत्व में प्रतिभागी पुरुष और महिलाएं बहुत रुचि ले रहे हैं। ग्रामीणों ने तनाव मुक्ति, एकाग्रता और क्रोध पर नियंत्रण के लिए और आपसी सामंजस्य के लिए इसे सटीक करार दिया है। संस्था के प्रशिक्षक, अभ्यासी, गांव गांव, घर घर जाकर एकात्म अभियान की जागरूकता फैला रहे हैं। ललिता बुकन, ललिता सिंघल, डॉ अनु कपूर, डॉ आशू कपूर एवं हार्टफुलनेस के कई स्वयंसेवक इसमें दिन रात लगे हुए हैं।