सवाईपुर विद्यालय में मनाया मातृ पितृ दिवस, माता-पिता का पूजन कर की आरती
भीलवाड़ा। एक तरफ जहां 14 फरवरी को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे मना रही है. वहीं, दुसरी और जिले के सवाईपुर विद्यालय में आज के दिन को बच्चों द्वारा मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाया। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर में मातृ-पितृ दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन किया। उन पर पुष्प वर्षा की और फिर तिलक लगाकर उनकी आरती की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने की। बच्चों ने अपने माता-पिता को तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद लिया। प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतिष्ठा ठाकुर ने इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों को संदेश दिया कि माता-पिता ही पहले गुरु हैं और माता-पिता के चरणों में ही स्वर्ग और भगवान का वास है। इसलिए हमेशा माता-पिता का आदर करें और कभी भी माता-पिता की आंखों में स्वयं की वजह से आंसू ना आए इस बात का हमेशा ध्यान रखें इस अवसर पर मिट्ठू लाल प्रजापत, गोपाल तेली, मोहन प्रजापत, जोरावर सिंह, गोपाल दरोगा, शंकर सिंह, संतोष देवी प्रजापत, चंदा तेली, रतनी दरोगा सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन अमृता शर्मा ने किया।