शिवराजपुर-शंकरगढ़ के बीच नवनिर्मित पुलिया में हो रही भारी धांधली


शिवराजपुर-शंकरगढ़ के बीच नवनिर्मित पुलिया में हो रही भारी धांधली

पावर प्लांट से निकल रहे रद्दी राखड़ का किया जा रहा इस्तेमाल

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शिवराजपुर चौराहा से शंकरगढ़ की ओर जाने वाली सड़क पर सावित्री हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के पास क्षतिग्रस्त नवनिर्मित पुलिया का निर्माण कार्य सालों से जेई और ठेकेदार की जुगलबंदी से प्रगति पर है। ऐसा प्रतीत होता है कि इन दोनों ने मिलकर भाजपा सरकार को बदनाम करने का मन बना लिया है जिससे इस पुलिया को अभी तक आवागमन के लिए चालू नहीं करवाया जा सका है।हाला कि प्रशासन ने लोगों को खतरे से सावधान किया है और उससे संबंधित बोर्ड भी सड़क किनारे लगा दिया है जिस पर लिखा है कि पुलिया का कार्य प्रगति पर है भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है।लेकिन हकीकत यह है कि इस मार्ग पर दिन-रात आराम से भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है लेकिन उन्हें रोकने वाला मौके पर कोई जिम्मेदार नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में भारी व ओवरलोड वाहन दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। आखिर सवाल यह उठता है कि किसके इशारे पर भारी वाहन आराम से फर्राटे भर रहे हैं जबकि प्रशासन ने चेतावनी का बोर्ड वहां लगा दिया है और भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। कभी किसी भी समय बड़ा हादसा होने से नकारा नहीं जा सकता है। जबकि अपने आप में यह बड़ा और अहम सवाल पूछती है क्षेत्र की जनता कि आखिर जिम्मेदार कौन। बता दे कि गिट्टी बालू की जगह पीपीजीसीएल पावर प्लांट से निकल रहे रद्दी राखड़ को ठेकेदार द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका कोई भविष्य ही नहीं है। लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि निकट भविष्य में वाराणसी व गुजरात के पुल जैसी पुनरावृति देखने को ना मिले। लोगों ने संबंधित विभाग के आला अधिकारियों का ध्यान मीडिया के माध्यम सेआकृष्ट करवाया है।

यह भी पढ़ें :  छेड़खानी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को शंकरगढ़ पुलिस ने धर दबोचा

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now