खुले एवं परित्यक्त बोरवेल, ट्यूबवेल की शिकायत हेतु हेल्पलाईन नं व टोल फ्री नं जारी


करौली, 13 जनवरी। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर बताया है कि खुले एवं परित्यक्त बोरवेल, ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने की घातक दुर्घटनाओं से बचाव हेतु एसडीआरएफ, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तर पर आमजन द्वारा खुले एवं परित्यक्त बोरवेल, ट्यूबवेल की जानकारी, शिकायत उपलब्ध करवाने पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु हेल्पलाईन न. 0141-2759903 एसडीआरएफ, नियंत्रण कक्ष जयपुर एवं मोबाईल न. 8764873114 सीयूजी नं, व्हाट्सप न. स्थापित किया जा चुका है। जिला कलेक्टर ने बताया कि इसी क्रम में जिला स्तर पर खुले एवं परित्यक्त बोरवेल, ट्यूबवेल की जानकारी, शिकायत उपलब्ध करवाने पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु कार्यालय परिसर में संचालित नियंत्रण कक्ष में हेल्पलाईन स्थापित की जाती है जिसका हेल्पलाईन न. 07464-251335 है उन्होने बताया कि हेल्पलाईन नं पर टोल फ्री नं 1077 की सूविधा भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें :  पत्रकार मिलापचंद डंडिया का अभिनंन्दन समारोह आज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now