करौली, 13 जनवरी। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर बताया है कि खुले एवं परित्यक्त बोरवेल, ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने की घातक दुर्घटनाओं से बचाव हेतु एसडीआरएफ, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तर पर आमजन द्वारा खुले एवं परित्यक्त बोरवेल, ट्यूबवेल की जानकारी, शिकायत उपलब्ध करवाने पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु हेल्पलाईन न. 0141-2759903 एसडीआरएफ, नियंत्रण कक्ष जयपुर एवं मोबाईल न. 8764873114 सीयूजी नं, व्हाट्सप न. स्थापित किया जा चुका है। जिला कलेक्टर ने बताया कि इसी क्रम में जिला स्तर पर खुले एवं परित्यक्त बोरवेल, ट्यूबवेल की जानकारी, शिकायत उपलब्ध करवाने पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु कार्यालय परिसर में संचालित नियंत्रण कक्ष में हेल्पलाईन स्थापित की जाती है जिसका हेल्पलाईन न. 07464-251335 है उन्होने बताया कि हेल्पलाईन नं पर टोल फ्री नं 1077 की सूविधा भी उपलब्ध है।
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।