हेमंत शर्मा और मिथलेश शर्मा को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि


हेमंत शर्मा और मिथलेश शर्मा को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

गंगापुर सिटी नसिया कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक हेमंत कुमार शर्मा को और स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मिथलेश शर्मा को कल दिनांक 17 दिसंबर 2023 को इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी USA द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के चांसलर वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय कुहू इंटरनेशनल स्कूल पिछले 23 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्रमें अग्रणी रहा है। स्कूल ने हमेशा से बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम तो दिए ही हैं इसके अलावा मेधावी और गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध कराई है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सभी शुभचिंतकों का और शहर वासियों का आभार व्यक्त किया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now