सवाई माधोपुर 25 सितम्बर। भारत विकास परिषद द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह के तहत एनीमिया मुक्त भारत के तहत 65 बालिकाओं के हीमोग्लोबिन चेक कर आयरन और कैल्शियम कि दवाइयां प्रधानमंत्री जन औषधि की ओर से वितरित की गई। इस दौरान स्वस्थ शिविर के अंतर्गत बीपी व शुगर का चैकअप भी हुआ।
इस दौरान हरी प्रसाद शर्मा सदस्य राष्ट्रीय प्रोजेक्ट, सम्पर्क अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शर्मा, सचिव राम प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष कपिल नामा, प्रकल्प प्रभारी हनुमान प्रसाद शर्मा, महिला एवं बाल विकास प्रभारी मीना उपाध्याय, मंजू गुप्ता, रक्त दान प्रभारी दीपिका सिंह, रत्नाकर गोयल, ममता शर्मा, अंजना जैन, महिला समन्वयक अंजू गोयल, कविता नामा, अनीता गुप्ता, कोमल जैन, तनुषा शर्मा आदि उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम में विशेष सहयोगी अभिमन्यु सिंह अपैक्स हॉस्पिटल टीम, डॉ प्रियंका सक्सेना, अश्वनी सक्सेना पीएमओ जनरल हॉस्पिटल और महात्मा गाँधी स्कूल के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।