महावीर इंटरनेशनल कुशलगढ़ के तत्वाधान में हर्बल चर्म रोग का निदान
कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। आज दिगंबर जैन मंदिर के पास महावीर इंटरनेशनल कुशलगढ़ के तत्वाधान में गुजरात के अहमदाबाद से हर्बल चर्म रोग का निदान के लिए लगा एकदिवसीय शिविर जिसमें नगर और आसपास क्षेत्र के लोगों ने चर्म रोग निदान के लिए लोगों की लगीभीड अहमदाबाद के मशहूर स्पेशलिस्ट डॉक्टर गौरंग शाह द्वारा सभी को जांच कर निशुल्क दवाइयां भी दी जा रही है शिविर के शुभारंभ पर सभी अतिथियों ने दीप प्रचलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया शिविर को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रजनीकांत खाबरिया ने कहा कि हमने भी एक बार पहले आरएनटी मेडिकल कॉलेज द्वारा शिविरलगाया गया था जिसके माध्यम से कई लोगों ने इसका लाभ लिया और उनकी बीमारियां ठीक हुई ऐसे ही आज आपने जो चर्म रोग शिविर लगाया है जो चर्म रोग से पीड़ित है उनको इसका लाभ मिलेगा इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के महामंत्री हसमुखलाल सेठ ने कहा कि आज जो महावीर इंटरनेशनल के द्वारा हर्बल चर्म रोग निदान का शिविर लगाया गया है इस शिविर से उन लोगों को भी लाभ मिलेगा जो लोग बाहर अपना इलाज कराने नहीं जा सकते हैं उन लोगों के लिए बहुत ही ऐसे शिविरों का लाभ मिलेगा महावीर इंटरनेशनल के सभी सदस्यों को ऐसे शिविर लगाकर लोगों को लाभ दिलाने पर प्रशंसा की शिविर के कार्यक्रम में बाहर से आए अजीत जी कोटिया विनोद जी दोषी सुरेश जी गांधीदिगंबर जैन बुद्धि लाल शाह निर्मल धिरावत नरेंद्र पंचोली सुरेंद्र पिंडार्मा श्वेतांबर जैन मूर्ति पूजकके अध्यक्ष कमलेश कावड़िया उद्योगपति मुकेश अग्रवाल विजय लाल कोठारी प्रदीप सेठ पार्षद महावीर कोठारी पार्षद राहुल सोनी पार्षद संजय चौहानऔर महावीर इंटरनेशनल के सदस्य कोमल भरड़ा अंकित सेट नितेश कोठारी प्रीतेश कोठारी रितेश दोशी आयुष पंचोली सम्यक सेठ पिंटू पंचोली प्रीतेश जोशी राजकुमार दोषी मोनिश धिरावत विजीत मेहता कमलेश कोठारी चिराग सिंगावत स्वप्निल रावत विक्की शाह सौरभ सेठ अनुराग पंचोली तपन पंचोली ऋषभ मेहता हितेश कव्वालियां दिगंबर समाज के कई लोग उपस्थित थे