कुशलगढ़| बांसवाड़ा विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की बहनों द्वारा विभागीय मिथिलेश कौशिक की पोती के जन्मदिन के उपलक्ष में औषधिय गुणों वाले उन पेड़ों से जड़ी बूटियां व फल मिल सके 151 पौधे रोपे 51 पौधे बेलपत्र के मातृशक्ति को वितरण किया जिसमें विभाग सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक भारती शर्मा सुनीता कौशिक उषा परमार संध्या रस्तोगी मंजू शुक्ला मीनाक्षी अग्रवाल चंदा सिंह शशी कटारा दीप्ति श्रीवास्तव साधना राठौर सुमन वर्मा विपिन वर्मा लक्ष्मी झाला नेहा भावसार लक्ष्मी वर्मा ममता जैन शालू शर्मा सीमा दवे मीना लवानिया शारदा पमार शिवानी परमार आशा सभी मातृशक्ति उपस्थिति रही।