हाय रे बिजली की आंख मिचौली दिन भर कर रही ट्रिप लोगों के उपकरण हो रहे खराब
अघोषित बिजली कटौती से भीषण गर्मी में क्षेत्रवासियों का हाल बेहाल
प्रयागराज। वर्षा ऋतु के मौसम में भी इंद्रदेव की नाराजगी , पवन देव की बेरुखी व प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप के साथ-साथ लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। आग बरसाने वाली गर्मी से आम जनमानस ही नहीं अब मशीनरी भी बेदम होने लगी है। बिजली की बढ़ती खपत और ओवरलोडिंग के चलते जर्जर तारों में फाल्ट होने के साथ ही ट्रांसफार्मर भी फुंक रहे हैं। इस समय शंकरगढ़ का अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।बारा शंकरगढ़ क्षेत्र में रात और दिन में कई-कई घंटों के लिए बिजली गुल हो रही है। बिजली कटौती से घरों में रह रहे लोग बीमार पड़ रहे है। अस्पतालों में हीट स्ट्रोक, उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खुले में पेड़ की छांव में दिन गुजार रहे हैं। वहीं विभाग के सामने फाल्ट ठीक करना भी चुनौती बनी हुई है। लगातार हो रही कटौती से परेशान लोगों में गुस्सा बढ़ रहा
है।भीषण गर्मी से लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। अधिकांश लोग उल्टी-दस्त, डिहाइड्रेशन व हीटस्ट्रोक से पीड़ित हो रहे है। अस्पताल के डॉ. संजय सिंह ने बताया कि गर्मी बढ़ने के कारण उल्टी, दस्त, डायरिया के मरीज बढ़े हैं। सबसे अधिक बच्चे और बुजुर्ग समस्याओं से पीड़ित हो रहे है। सभी को दवाइयां देकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।