उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने किये चमत्कारजी के दर्शन


सवाई माधोपुर 13 जनवरी। राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के न्यायाधीश गणेश राम मीना ने रविवार शाम अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित जैन जगत की आस्था के केंद्र दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी मंदिर में जिनेंद्र भगवान के दर्शन-वंदन कर जगत की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की।
सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि चमत्कारजी मंदिर पहुंचने पर न्यायाधीश गणेश राम मीना व सवाई माधोपुर सीजेएम आशुतोष सिंह सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों का चमत्कारजी मंदिर प्रबंध समिति मंत्री योगेंद्र पापड़ीवाल, कोषाध्यक्ष सुनील बाकलीवाल, कार्यकारिणी सदस्य एड.गुंजन जैन व पं.आशीष जैन शास्त्री आदि प्रबुद्धजनो ने तिलक लगा, माल्यार्पण कर, पगढ़ी पहना, दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह स्वरूप चमत्कारजी की तस्वीर भेंट कर भाव-भीना अभिनंदन किया।
वहीं सकल दिगंबर जैन समाज के महामंत्री हरसीलाल जैन श्रीमाल, सर्वार्थ सिद्धि क्षेत्र रणथंभौर समिति अध्यक्ष पारस भौंसा, रमेश चंद कासलीवाल व एड.पारसमल जैन श्रीमाल सहित गणमान्य लोगो ने मंदिर की अतिशयता व प्राचीनता बताई। साथ ही पुरानी यादो के साथ आत्मीय चर्चा की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now