खंड विकास अधिकारी जसरा पर उच्च अधिकारी मेहरबान


ऑडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

जसरा (प्रयागराज)। जनपद के यमुनानगर खंड विकास अधिकारी जसरा अनीस अहमद का आडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था,जिसमें बीडीओ द्वारा एसएमडब्लूएम का 19 परसेंट कमीशन की बात कहीं जा रही है। जिसकी पुष्टि दैनिक समाचार पत्र विद्रोही सामना नहीं करता है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल आडियो को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाये बनी है। वहीं डीएम प्रयागराज ने कार्यवाही करने की बात कही थी लेकिन कार्यवाही तो दूर की बात ऑडियो की भी जांच नहीं की गई।अब तो अधिकारियों पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है। सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिये पर्याप्त धन भेजती है लेकिन ब्लाक में बैठे अधिकारी कमीशन का बंदर बांट कर के अपनी जेब भरते है और ग्रामीण क्षेत्र में कोई काम ठीक से नहीं हो पाता जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

किसान यूनियन ने जांच हेतु एस डी एम बारा को सौंपा था ज्ञापन

खंड विकास अधिकारी जसरा पर कार्यवाही न होने पर किसान यूनियन ने एसडीम बारा को ज्ञापन देकर कर कार्यवाही की मांग की गई थी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति की गई।आज भी जनमानस में तमाम प्रकार की चर्चाएं हैं, वहीं लोगों का कहना है कि आला अधिकारी भी मिले हुए है , जिसके कारण खंड विकास अधिकारी जसरा पर कार्यवाही नहीं हो रही है।ऑडियो की पुष्टि भी अब तक नहीं हो पाई वायरल ऑडियो जांच का विषय बना हुआ है।कार्यवाही न होने पर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें :  बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 2000 से अधिक यात्रियों से वसूला गया 12 लाख से अधिक का जुर्माना

आखिर क्यों प्रधान संघ के द्वारा ऑडियो को बताया गया था डमी व झूठा

खंड विकास अधिकारी जसरा का ऑडियो वायरल होने के बाद प्रधान संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑडियो को डमी व झूठा बताया था। इस बात को लेकर के क्षेत्र में तमाम चर्चाएं हैं कि आखिर प्रधान संघ ऑडियो को डमी और झूठ क्यों बताया जब कि ऑडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। क्षेत्र में इस प्रकार की भी चर्चा है की वीडियो जसरा को बचाने में लगे प्रधान संघ भी इस कमीशन में कहीं उनकी भी पोल न खुल जाए,इसलिए ऑडियो को डमी और झूठा बताया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now