बाईक पर पीछे बैठा युवक बाल-बाल बचा
नदबई|नगर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार को तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने पीछे से आकर बाइक सवार एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बुजुर्ग के साथ बाइक पर पीछे बैठे युवक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई, लेकिन बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, नदबई निवासी 60 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र रतन सिंह नगर रोड पर स्थित एक निजी आरओ वॉटर प्लांट से पानी लेने आए थे। जब वह अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुलदीप सिंह सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके पीछे बैठा युवक बाल-बाल बच गया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत निजी एंबुलेंस को बुलाया और घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर, घटना के बाइक सवार मौके से फरार हो गया।