तेज रफ्तार बाइक चालक स्पीड ब्रेकर से हवा में उछल कर घायल, अस्पताल में भर्ती
बयाना 21 जुलाई। बयाना में पुलिस व प्रशासन एवं मीडिया की ओर से भी बार-बार सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । कई युवा तो तेज बाइक चलाने व स्टंटबाजी करने और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जिससे बयाना क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। अभिभावकों की सह के चलते कई नाबालिक युवक भी फर्राटे से बाइक दौडाते देखे जाते हैं। आज फिर बयाना वैर स्टेंट हाईवे के मचैला मोड़ पर ऐसा ही एक बाइक चालक युवक तेज रफ्तार के चलते अपना संतुलन खो बैठा और वहां स्पीड ब्रेकरों से बाईक हवा में ऐसी उछली कि बाइक चालक युवक जब सड़क पर गिरा तो उसकी बत्तीसी जख्मी होने के साथ ही कई चोटे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए बयाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रेफर किया गया । घायल बाइक चालक 20 वर्षीय गौरव गूजर पुत्र गुमान सिंह बताया है जो अपनी रिश्तेदारी गांव लखनपुर में होकर अपने गांव चीखरु वापस लौट रहा था ।तभी तेज रफ्तार के चलते रास्ते में यह हादसा हो गया।