तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर


बाइक सवार के सिर व आंख पर आई गंभीर चोट कर चालक हुआ फरार

नदबई|खेरली सड़क मार्ग पर स्थित एक निजी कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल का इलाज किया गया। घायल के सिर और आंख के पास गंभीर चोट आई है।

जानकारी के अनुसार, नदबई के गांव कटारा निवासी बाबूलाल (50) पुत्र रामकिशन अपनी बाइक से नदबई से कटारा जा रहे थे। जैसे ही वे खेरली सड़क मार्ग पर स्थित एक निजी कॉलेज के पास पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाबूलाल बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना को देखकर मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए बाबूलाल को एक निजी वाहन से नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उपचार शुरू किया। बाबूलाल के सिर और आंख के पास गहरी चोटें आई हैं। उधर, घटना के बाद कार चालक मौके से कार सहित फरार हो गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now