नारियल लादकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार तथा तांगे में मारी जोरदार टक्कर,साइकिल सवार की मौत
ब्यूरो राजदेव द्विवेदी/ नागराज।घटना जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र के बादलगंज गांव के सामने हाइवे की है जहां पर प्रयागराज की ओर से नारियल पानी लादकर रीवा की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप सामने से जा रहे हैं साइकिल सवार तथा तांगे में जोरदार टक्कर मार दी।पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से साइकिल सवार रवि सोनकर निवासी हमीदपुर बांदा की मौत हो गई, तथा तांगा चला रहे अंकित पुत्र श्याम लाल प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क पर पलटी पिकअप गाड़ी को रास्ते से हटाया गया! वहीं मृतक को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया और घायल को स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।