Advertisement

तेज रफ्तार का टूटा कहर अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार को कुचला एक की मौत दूसरा घायल


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर प्रयागराज बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर स्थित यादव पेट्रोल पंप शिवराजपुर के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 7:45 बजे तेज रफ्तार आ रही हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार युवक राकेश पुत्र रामसूजन निवासी बरहठ थाना जवा जनपद रीवा मध्य प्रदेश उम्र लगभग 25 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जब कि दूसरे हजारीलाल पुत्र रामकुमार हाल पता ग्राम शिवराजपुर थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज उत्तर प्रदेश मूलनिवासी करौंदी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट उम्र लगभग 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को तत्काल अस्पताल भेजा गया जहां इलाज जारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है