पावागढ़ के लिए पदयात्री रवाना


कुशलगढ़| तहसील के ग्राम पंचायत लोहारिया बड़ा एवं अन्य आसपास के गांवों से 41पदयात्री रवाना हुए। इस पदयात्रा का नेतृत्व कैप्टन सिंह राठौड़ पारसिंह परमार मुकेश गायरी एवं महेश परमार कर रहे है यह यात्रा हर वर्ष होती हैं क्षेत्र की उन्नति एवं खुशहाली के लिए यात्रा निकाली जाती हैं चार दिन पैदल चलने के बाद पांचवें दिन माताजी के दर्शन करेंगे। यह यात्रा सामाजिक समरसता का एक अनुपम उदाहरण हैं इसमें सभी जाति वर्ग के भाई बंधु शामिल हैं यात्रा में कीर्तन भंवर दीपा कलू गिरीश धारासिंह विहार अक्षय दिशांत प्रमेश दर्शन नीरज विशाल कुलदीप विनय सूर्यदीप करण विपुल पंकज गौरव अल्केश चिमन दीपेश आर्यन पंकज दादू कन्हैया विनोद अंकित आदि सम्मिलित हैं। यह जानकारी महेश परमार ने दी।


यह भी पढ़ें :  छात्राध्यापिकाओं ने मनाया राजस्थान दिवस
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now