जनपद न्यायालय में हिंदी दिवस का हुआ आयोजन
प्रयागराज।हिंदी दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वाधान में जनपद न्यायालय प्रयागराज में समय 04. 30 बजे शाम हिंदी दिवस का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश, संतोष राय, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, राम कुशल व समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे l इस अवसर पर शालिनी एसीजे जेडी- 20, बीके त्रिपाठी सीजे जेडी, रश्मि सिंह पीठासीन अधिकारी एएफसी – 2,अनिरुद्ध कुमार तिवारी ए डीजे द्वारा हिंदी भाषा के महत्व पर चर्चा की गई l कार्यक्रम का संचालन आलोक दुबे प्रभारी सचिव अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा किया गया l

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।