हिंदी दिवस के मद्देनजर पखवाड़े भर होंगे विविध कार्यक्रम
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ प्रयागराज में हिंदी पखड़े पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता शिक्षिका मीरा श्रीवास्तव ने मातृभाषा हिंदी के महत्व व इतिहास को दर्शाते हुए अपनी सुंदर अभिव्यक्ति दी।विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी पखवाड़ा कार्यालय तक ही सीमित ना होकर जनमानस तक लाने की आवश्यकता है।विद्यालय के छात्र अमित तिवारी, हर्ष ,ज्योति ने कबीर दास की सुंदर कविताओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कामर्स अध्यापक सुधीर नारंग ने किया।। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेन्द्र पांडे ने कहा कि मातृभाषा हिंदी के संवर्धन के लिए शब्दकोश का होना अत्यंत आवश्यक है। अध्यापक मनी शंकर दुबे ने कहा कि अपनी संस्कृति और सभ्यता को बनाए रखने के लिए हमे हिंदी भाषा पर सदा ध्यान देना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सौरभ प्रकाश,धर्म राज कुशवाहा ,पंकज मिश्रा ,पंकज श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, राजेश गोस्वामी, नवीन विश्वकर्मा, अनुज पांडे, रीतू सुसारी,सिम्मी गुप्ता,रीना गोस्वामी, रेखा सिंह, मधु, , दीपा, स्मिता , वंदना, ऊषा आदि उपस्थित रहे।