“हिंदी भावों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है”

Support us By Sharing

पीएम श्री विद्यालय टिमेड़ा बड़ा में “हिंदी दिवस आयोजन”

कुशलगढ|पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिमेड़ा बड़ा में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विनोद भाभोर व्याख्याता एवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार द्वारा की गई। इस अवसर पर विद्यालय में “हिंदी भाषा का उद्भव एवं विकास”पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया गया! प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार ने कहा कि हिंदी भावों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है अतः आवश्यक है कि जो भाषा हमारी अपनी है,और जो हमारे व्यवहार से जुड़ी है,जो हमारे हृदय की भाषा है, जिस भाषा में हमारा पढ़ना लिखना और बोलना होता है, उस मातृभाषा से हमें प्रेम होना चाहिए और इस भाषा के विकास के लिए हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि हिंदी देश के स्वतंत्रता आंदोलन की भाषा है। सरकारी काम-काज अधिक से अधिक संख्या में हिंदी भाषा में होने चाहिए। व्याख्याता विनोद भाभोर, करनसिंह चरपोटा,राकेश डामोर, जुगनू पंचाल आदि ने भी हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महेंद्र राणावत, रामचंद्र राणा, राजेश राणा आदि उपस्थित रहे। संचालन ललित गायरी ने किया।


Support us By Sharing