हिन्दुस्तान शिवसेना नेता जीतू भईया को पितृ शोक, तिये की बैठक 18 को


सवाई माधोपुर| जिले के सवाई माधोपुर निवासी हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रदेश प्रभारी हिन्दू नेता जितेन्द्र सिंधी जीतू भईया के पिता 78 वर्षीय स्वर्गीय श्रीचंद सिंधी सनपाल जी का कल 16/5/2025 को जिला सवाई माधोपुर में ही दुखद निधन हो गया उनका निधन बीमारी के चलते हुआ वह पिछले कुछ महीनों से एक घातक बीमारी से जूझ रहे थे उनकी मृत्यु की खबर से पूरे सवाई माधोपुर में शोक की लहर दौड़ गई उनका मिलनसार व्यक्तिव ही उनकी पहचान था हिन्दू समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगों ने भी उन्हें याद करते हुऐ इस दुखद समय में जीतू भईया व उनके परिवार को ढांढस बंधाया उनके अंतिम संस्कार के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ओर शिवसैनिकों ने शामिल हो कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी उनके तिये की बैठक 18 मई रविवार को शिव मन्दिर बजरिया सवाई माधोपुर में सांय साढ़े पांच बजे रखी गई है| इस दुखद घटना और तिये की बैठक की सूचना प्रेस नोट जारी कर स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया ने आज पत्रकारों से सांझा की|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now