हिन्दुस्तान शिवसेना ने माधोपुर में बजाया हनुमान जन्मोत्सव का डंका, निकली भव्य शोभा यात्रा


पांच वर्ष बाद हनुमान जन्मोत्सव पर हिन्दुस्तान शिवसेना ने भगवामय किया माधोपुर शोभा यात्रा की रही धूम

सवाई माधोपुर| जिला मुख्यालय पर पांच वर्ष बाद अबकी बार फिर से हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी जितेंद्र सिंधी जीतू भईया के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख एडवोकेट राजेंद्र सिंह तोमर राजा भईया और विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब से आए शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा व उनके साथी मौजूद रहे , राजा भईया ने बताया कि पार्टी के नेता जितेंद्र सिंधी हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव उत्सव मनाया करते थे परन्तु पिछले पांच वर्षों से वह एक झूठे राजनैतिक प्रकरण का शिकार हो न्यायिक हिरासत में थे हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ने उनकी सजा को रद्द करते हुऐ उन्हें पिछले दिनों ही रिहा किया है उनके जेल में रहते यह उत्सव बंद हो गया था अब उनके आते ही सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और सर्व हिन्दू समाज ने फिर से हनुमान जन्मोत्सव को उनके नेतृत्व में बड़े जोर शोर से मनाया शोभा यात्रा में भव्य झांकियां, हाथी ऊंट घोड़े बग्गियों और टैम्पो वाहनों में सज कर गणेश नगर बी सवाई माधोपुर से दिन में ग्यारह बजे प्रारम्भ हो कर बिजली घर,कलेक्ट्रेट रोड कोर्ट मार्ग,मुख्य बाजार टोंक बस स्टैंड बजरिया शर्मा होटल रेलवे रोड सब्जी मंडी, मैंन सर्किल होती हुई गणेश मंदिर टोंक बस स्टैंड पर पहुंच सम्पन्न हुई शोभा यात्रा में आकर्षण का केन्द्र महिला अखाड़ा, सरदारों का अखाड़ा और अन्य करतब दिखाने वाले युवकों के साथ साथ भव्य झांकियां और बैंड आदि रहे कार्यक्रम में एसडीएम, एडशिनल एस पी एवं कई डीएसपी सहित आस पास के थानों का पुलिस जाप्ता व थाना प्रभारी पूरी शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था बनाते नजर आए हजारों की संख्या में व्यापारियों और हिंदू जनता ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया तथा जलपान कराया यात्रा में मुकेश योगी, श्रीराम, कौशिक बाबूजी,बृजेश योगी बंटी, जीतू गुजर, गोविंदा, कौशल, मोहित, खेमू दादा , अभिमन्यु श्रीमती उषा राठौड़, अंजली राजपूत, लबिंना देवी, विमलेश,, कुमारी बांसुरी छोटा टाईगर, अंशिका, आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now