सवाई माधोपुर 4 अप्रैल। हिन्दुस्तान शिवसेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट राजेंद्रसिंह तोमर राजा भईया और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंधी जीतू भईया ने अपनी पार्टी के समस्त प्रदेश प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग की।
राजा भैया ने बताया कि आने वाले चुनावों में नरेंद्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने और भाजपा सरकार के गठन हेतु मोदी द्वारा दिए गए नारे सबका साथ सबका विकास पर मोहर लगाते हुए पिछली केन्द्र सरकार द्वारा देश के विकास और हिन्दुत्व की विचार धारा तथा धरोहरों को सुरक्षित करने तथा आने वाले लोकसभा चुनावों में हिदू वोटों का बटवारा ना हो इन सभी मुद्दों पर इस बार के लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी का कोई प्रत्याशी किसी भी सीट पर ना उतारने का फैसला कर इन चुनावों में भाजपा और नरेन्द्र मोदी को अपनी पार्टी की ओर से समर्थन देने की घोषणा की है।
मीटिंग मे हिन्दूस्तान शिवसेना के मुख्य पदाधिकारी सर्व विक्रान्त कपूर, रोहन मालवा, जीतेंद्र कांडा, रामजस साहू, वीर प्रताप साहू, सत्यनरायण सत्तू, राजू शर्मा, गुड्डू चैधरी चेयरमैन, कमल गुरनानी आदि अपने अपने प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।