हिंदुस्तान जिंक रामपुरा आगूचा माइंस ने मनाया राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान


भारतीय खान ब्यूरो-अजमेर क्षेत्र के तत्वावधान में किया श्रमदान, लगाये 1000 से अधिक पौधे

भीलवाड़ा। हिंदुस्तान जिंक रामपुरा आगूचा माइंस में अधिकारियों, कर्मचारियों, मजदूरों, सिक्यूरिटी गार्ड्स और परिवार जनों ने खदान कार्यालय, रेस्क्यू ट्रेनिंग सेंटर, वर्कशॉप, मिल और आवासीय क्षेत्रों में भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर क्षेत्र के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 स्वच्छता श्रमदान और 1000 से अधिक पौधे रोप कर मनाया। इस अवसर पर आगूचा आईबीयू के सीईओ किशोर कुमार ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। रामपुरा-आगूचा खदान प्रबन्धन ने अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के लिये जिंक विद्यालय में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया, जिसके विजेताओं को 2 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 14 सितंबर, 2024 से 1 अक्टूबर, 2024 तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है, जिसमें वृक्षारोपण एक प्रमुख गतिविधि है।


यह भी पढ़ें :  दो अलग अलग जगह चोरी की घटना को दिया अंजाम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now