महामहिम राज्यपाल ने किया मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा का कीट विमोचन

Support us By Sharing

भीलवाडा। महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे द्वारा मेवाड़ स्पोर्टस क्लब भीलवाड़ा का कीट विमोचन किया गया। राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद खटीक, महिला विंग की वाइस चेयरमैन प्रतिभा मीणा और एलएनजे ग्रुप भीलवाड़ा के ओएसडी रजनीश वर्मा द्वारा राजभवन में स्वागत किया। कैलाश चंद खटीक ने क्लब की रूप रेखा बताते हुए खिलाड़ियों को क्लब के माध्यम से क्या-क्या फायदे मिलेंगे इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए राजस्थान में फुटबॉल की स्थितियों को राज्यपाल को अवगत कराया गया। राजस्थान में फुटबॉल को कैसे आगे बढ़ाया जाए कैसे खिलाड़ियों को अच्छी से अच्छी सुविधा व खेल मैदान देखकर उन्हें हरियाणा खिलाड़ियों की तरह है मेडल मिले व फुटबॉल में राजस्थान में नए आयाम विकसित हो और खिलाड़ी राजस्थान का ही नहीं इंडिया का प्रतिनिधित्व करे। राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि जयपुर में नवनिर्माण विद्याधर नगर स्टेडियम को फिफा द्वारा मान्यता देने से इंडिया फुटबॉल फेडरेशन राजस्थान को नेशनल टूर्नामेंट दे रहे हैं आगामी दिनों में राजस्थान में संतोष ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा और खेल मंत्री व राजस्थान सरकार द्वारा ऐसे ही स्टेडियम अन्य जिलों में बनाया जाए जिससे फुटबॉल खिलाड़ियों को और अधिक मजबूती प्रधान हो। राज्यपाल को निमंत्रण देकर आग्रह किया कि उनके कर कमलों द्वारा इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जाए। राज्यपाल द्वारा संघ को अपने नैतिक जिम्मेदारी निभाने व अपने कर्तव्यो के प्रती पूरी निष्ठा से काम करने के लिए कहा राज्यपाल ने आश्वासन दिया की आपकी सारी मांगों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जाएगा।


Support us By Sharing