अयोध्या में हुई योगी कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक


राज्य के इतिहास में नया अध्याय जुड़ा-सीएम योगी

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा।रामनगरी अयोध्या में होने वाले भव्य दीपोत्सव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पहली बार उनके कैबिनेट की अहम बैठक रामनगरी में हुई।बैठक से पहले योगी सरकार के मंत्रियों में खासा उत्साह नजर आया।सीएम योगी और मंत्रियों ने तय शेड्यूल के अनुसार रामनगरी के प्रमुख स्थानों पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और फिर कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक के बाद सीएम योगी ने रामनगरी के लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी साझा की है।

30,500 करोड़ रुपये की योजना जारी
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है।यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है। उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई। सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं। राज्य में जल यातायात को बढ़ाने, स्पोर्ट्स एक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटन की सुविधा बढ़ाने के लिए इनलाइन वाटर वे अथॉरिटी के निर्माण की सीएम योगी बात कही है।सीएम ने कहा कि इस कदम के यूपी को एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा। राज्य की 12 नदियां जल यातायात के लिए काफी मायने रखती है। ये अथॉरिटी भारत सरकार के साथ मिलकर काम करेगी। रामनगरी अयोध्या पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ हनुमानगढ़ी में बजरंगबली की पूजा अर्चना की। पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ यहां से आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ रामलला की पूजा अर्चना की।शेड्यूल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ राममंदिर निर्माण स्थल का भी दौरा किया। यहां सभी मंदिर निर्माण के डिजाइन उसके अपडेट आदि के बारे में जानकारी ली। सीएम और सभी मंत्री यहां समूह तस्वीर भी खिंचाते हुए नजर आए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now