ऐतिहासिक राजस्थानी घूमर एवं सम्मान समारोह राजस्थानी संस्कृति से भरा अनूठा कार्यक्रम
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 18 दिसम्बर। महिला जागृति संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थानी घूमर एवं सम्मान समारोह 17 दिसंबर रविवार दोपहर 12 बजे से विजय पैलेस में आयोजित किया गया।
जिलाध्यक्ष डॉक्टर कुसुम गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि अर्चना मीणा समाज सेवी एवं उधोगपति (सवाईमाधोपुर) एवं विशिष्ट अतिथि मंजू गुर्जर (प्रधान) एवं अलका बजाज (पूर्व प्रधान) एवं सुशील दीक्षित (भाजपा जिलाध्यक्ष), अपर्णा शर्मा, नीरज दीक्षित, रेखा अग्रवाल, नेहा गुप्ता, एवं हनुमंत जी एवं डॉ. कुसुम गुप्ता द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन करके की।
चंचल जगवानी एवं चांदनी माखीजा ने बताया कि इस कार्यक्रम में भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिनके संतानों में बेटा नहीं है, जिनमें तीन बेटी या तीन बेटी से अधिक है उनको “बेटी अनमोल रत्न अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
“वीरता पुरस्कार” उन व्यक्तियों को दिया गया, जिन्होंने पानी से, आग से, या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई हो। उनको “वीरता पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला जागृति संस्थान द्वारा चलाए जा रहे “स्थाई सेवा प्रकल्प के अंतर्गत” जो भी दानदाता पक्षियों के दाना चुग्गा एवं गायों को हरा चारा के लिए सहयोग राशि दे रहे हैं, उनको “पक्षी सेवा सहयोगी सम्मान” से सम्मानित किया गया। सभी सम्मान पाकर बहुत ही बहुत ज्यादा खुश हुए।
मुख्य अतिथि श्रीमति अर्चना मीना एवं विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि महिला जागृति संस्थान द्वारा समय-समय पर बहुत ही बहुत अच्छे और प्रेरणादायक कार्यक्रम किए जाते हैं महिलाओं की इतनी अपार भीड़ देखकर मेरा मन गदगद हो गया। जो की अपने आप में बहुत ही सराहनीय है।
सीता डंगायच एवं आशा बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम में नवीन सदस्यों को सम्मानित किया गया। मुक्ता गुप्ता एवं दीप्ति गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थान की महिला द्वारा एक नाटक की प्रस्तुति दी गई। जिसमें जल संरक्षण ,पर्यावरण की महत्वता ,भ्रूण हत्या रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मोबाइल के दुष्परिणाम, महिला सशक्तिकरण, आदि विषयों पर बहुत ही शानदार नाटक की प्रस्तुति दी गई। श्री मनीष माना ने अपने द्वारा बेटियों पर लिखी कविता का पाठ किया। एवं डॉ कुसुम गुप्ता को लिखित कविता की तसवीर देकर सम्मनित किया। इस कार्यक्रम में सर्व समाज की महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में राजस्थानी एकल नृत्य प्रतियोगिता में
प्रथम विजेता :मीनाक्षी पटेल
द्वितीय विजेता : कविता रावत
तृतीय विजेता : ममता कंवर
एवं राजस्थानी घूमर ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम विजेता–कृष्णा एंड ग्रुप ।
दुतीय विजेता : रेनू एंड ग्रुप
तृतीय विजेता : सोना एंड ग्रुप रहे।
निर्णायक में मध्यप्रदेश से आई श्रीमति सुनन्दा परमार नेशनल डांसर
श्री आकाश वर्मा डांस कोरियोग्राफर का बेहतरीन निर्णय रहा। इस कार्यक्रम में जयपुर, भरतपुर, ग्वालियर, कोटा दोसा, सवाईमाधोपुर, दिल्ली आदि शहरों से पधारे आगंतुकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। मंच संचालन कोटा से पधारे एंकर योगेश वर्मा एवं महेश गुप्ता सर्वेयर ने किया। इस कार्यक्रम में फूड जोन की स्टाल की व्यवस्था रही ,जिसमें सभी ने लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। साथ ही दर्शकों के लिए लकी ड्रा भी निकाले गए।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.