कुशलगढ| छोटी सरवन ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खूंटड़िया में होली का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया एवं होली की छुट्टियों से पूर्व कार्यदिवस पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने जमकर होली खेली व एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए संस्था प्रधान वनेश्वर गर्ग ने होली के त्योहार एवं सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में बताया तथा वागड़ क्षेत्र के गैर नृत्य,भीलूड़ा की राड़ आदि के बारे में बताया।अध्यापक विकास भगोरा ने बच्चों को होली का महत्व बताते हए होली दहन के साथ स्वयं की बुराइयों का अंत करने की बात कही। गोविंदलाल निनामा ने होली का रंग खेलते समय रखी जाने वाली सावधानियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल रंगों का उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर चन्द्रवीर सिंह राठौड़ पवन कुमार कतीजा कैलाश पाटीदार सोहनलाल मईड़ा प्रियंका लीला सज्जन देवी आशा देवी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।