महाराज भवन कंजासा में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन


आम व खास का मिटा फर्क अबीर गुलाल लगा दी एक दूसरे को बधाई

समाज में मिलजुल कर प्रेम से रहने और जीवन के रंगों को अपने भीतर आत्मसात करने का त्यौहार है होली-समाजसेवी मुकेश द्विवेदी

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकास खण्ड जसरा के ग्राम सभा कंजासा महाराज भवन में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन हुआ।जिसमें प्रयागराज के मशहूर सूफी भजन, ग़ज़ल गायक मिश्र बंधुओं ने अपने अंदाज में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।विश्व विख्यात जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव ने भी अपनी जादूगरी से लोगों को आकर्षित किया। वहीं पर कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने कहा कि होली का त्योहार आकर्षक और मनोहर रंगों का त्योहार है, यह एक ऐसा त्योहार है जो हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन की सीमा से परे है जो लोगों को भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले मिलते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं और एक-दूसरे को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएँ देते हैं।होली अंदर के अहंकार और बुराई को मिटा कर सभी के साथ घुल-मिलकर, भाई-चारे, प्रेम और सौहार्द्र के साथ रहने का त्योहार है। छोटे-छोटे बच्चे अपनी इच्छानुसार रंग और गुलाल और पिचकारी खरीदते हैं और लोगों को रंगों से सराबोर करने का आनंद उठाते हैं। हमें इस बात को समझना होगा कि होली मिल-जुलकर, प्रेम से रहने और जीवन के रंगों को अपने भीतर आत्मसात करने का त्योहार है। इसलिए रंगों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए और पानी या रंग भरे बैलून चलाने से बचना चाहिए। होली का त्योहार हमें हमेशा सन्मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। होली का त्योहार सामाजिक सद्भावना का प्रतीक है। इस त्योहार के कारण लोगों में सामाजिक एकता की भावना मजबूत होती है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसरा अजीत सिंह, आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला,प्रकाश प्रचंड, परवेज आलम,ठाकुर मणिराज सिंह, सुरेंद्र केसरवानी, राजेश साहू, प्रधान शंकर लाल पांडे,ए.सपी.कौंधियारा विवेक यादव, थाना अध्यक्ष लालपुर,थाना अध्यक्ष घूरपुर, मनोज पांडे, संगम मिश्रा, डॉक्टर एस एल ओझा, सांसद प्रतिनिधि संत प्रसाद पांडे, सुरेश वर्मा,जिला पंचायत सदस्य, डॉक्टर वी के पांडे भूतपूर्व स्वास्थ्य निदेशक उत्तर प्रदेश शासन, डॉक्टर भागवत पांडे समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य गण रंग भरे समारोह में मौजूद रहे। इस दौरान समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now