नदबई में हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का जश्न


बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में दिखा उत्साह

गली-गली में गूंजे ढोल नगाड़े व डीजे

नदबई में रंगों का महापर्व होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शहर के हर गली-मोहल्ले में रंगों की बौछार और अबीर-गुलाल के साथ होली खेली गई।बच्चों से महिला व पुरूषों से लेकर बुजुर्गों तक में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सुबह से ही बच्चों की टोलियां सड़कों पर नजर आने लगीं, जो अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ होली के रंगों में सराबोर हो गए।

गली-गली में होली की मस्ती

शहर के हर कोने में लोग रंग और गुलाल उड़ाते हुए नजर आए। छोटे-छोटे बच्चे पिचकारियों से रंग बरसा रहे थे, तो वहीं युवा ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर थिरकते दिखे। कई जगहों पर लोग ढोल-नगाड़ों के बीच ठुमके लगाते होली का आनंद लेते नजर आए।

बाजारों में रही चहल-पहल, घरों में बनीं स्वादिष्ट मिठाइयाँ

होली के इस खास मौके पर गुझिया, दही बड़े और ठंडाई की खुशबू हर घर में फैली हुई थी। बाजारों में भी मिठाइयों और रंगों की खूब बिक्री हुई। होली के खास मौके पर लोगों ने घरों में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। घर से दूर काम करने वाले लोग होली के मौके पर अपने अपने घरों में पहुंचे, अपने मनपसंद व्यंजनों का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें :  भागवत कथा में बताया गीता सार

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

होली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नदबई वृत्ताअधिकारी व शहर कोतबाल बिजेन्द्र सिंह सिनसिनवार सहित पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। सार्वजनिक स्थलों पर विशेष नजर रखी गई, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

एक-दूसरे को दी शुभकामनाएँ

लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर “हैप्पी होली” की शुभकामनाएँ दीं और गले मिलकर भाईचारे का संदेश दिया। कई स्थानों पर सामूहिक होली मिलन समारोह भी आयोजित किए गए, जहां लोगों ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now