आरकेआरसी व्यास क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा फूलो संग होली की धमाल कार्यक्रम आयोजित


जय महेश म्यूजिकल ग्रुप के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों ने दी विशेष रंगारंग प्रस्तुतियां

भीलवाडा। शहर के आरके आरसी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा फूलो संग होली की धमाल का कार्यक्रम क्षेत्रिय अध्यक्ष नारायण लढ़ा व मंत्री कमलेश लाठी ने नेतृत्व में आरके आरसी भवन पर आयोजित किया गया। जिसमे जय महेश म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारो द्वारा रंगा रंग प्रस्तुतिया दी गई। सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजवल्लन कर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, कैलाश कोठारी, अनिल  बागड़, नारायण लढ़ा, कमलेश लाठी, सुरेश कचोलिया, बबलू लाहोटी द्वारा किया गया। क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष नारायण लाल लढ़ा बताया कि सुबह 10 बजे संगीत के संग होली की हुड़दंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें क्षेत्रीय समाजजन राजस्थानी कलाकारों के साथ जमकर झुमे। साथ ही फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्षा चेतना जागेटिया व सचिव मीनू झंवर के साथ ही महिला टीम का पूरा सहयोग रहा। इस दौरान सभा द्वारा खाना खजाना का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में नगर, जिला सहित 15 ही क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष मंत्री और महिला मंडल के सभी पधाधिकारी, युवा संगठन, भवन समिति के मेंबर सहित पूरे भीलवाड़ा के माहेश्वरी समाज के बंधु परिवार सहित और मित्रमंडली ने भाग लिया। अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारो ने दी विशेष प्रस्तुतियां सचिव कमलेश लाठी ने बताया की रंगारंग कार्यक्रम में अपनी अनूठी नृत्य कला के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार देश विदेश में अपनी कला का जादू बिखेरने वाले जय महेश म्युजिकल ग्रुप द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें अंतराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने वाली अनोखी राजस्थानी, अंकिता उदयपुर, नाराणी नखराली, बुन्दी की बिजली सहित गायक कलाकार धर्मराज मेजा, जूनियर राजकुमार स्वामी नारायण मेघवंशी, अजय गौड़, संजय टेलर शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने में आरके आरसी क्षेत्रीय सभा के मनोहर अजमेरा, कृष्णगोपाल सोडानी, ओम सोमानी, अभिजीत शारदा, प्रेमशंकर झंवर, अशोक मुंद्रडा, केएम हेडा, रूपलाल गगरानी, नरेंद्र डाड, सुशील बिरला, दिलीप कोगटा, प्रशांत समदानी, अनूप समदानी, रामपाल असावा, रामचंद्र मुंन्दडा, महेश बंग, लक्ष्मी लाल काबरा, अभिनव गग्गड, रवि हुरकट, ओम नुवाल, शिवरतन माहेश्वरी, अशोक शारदा, दिनेश छापरपाल, सतीश शारदा सहित क्षेत्रीय सभा कि समस्त कार्यकारिणी, महिला मंडल, युवा संगठन के सदस्यों का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें :  आग से घर का सामान जलकर राख

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now