डीग |ठाकुर राधा हसन बिहारी जी महाराज जटेरी धाम ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग गन्धमादन पर्वत के पूज्य संत विपिन बिहारी दास जी महाराज मुखिया बाबा के आशीर्वाद से होली ढोल महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें देश के सनातन धर्म प्रेमी पुरुष महिलाएं भाग लेगी प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक समाज गायन दोपहर 3:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी को ज्यादा से ज्यादा पहुंचने का आग्रह किया गया भजन संध्या में वृंदावन से संत पहुंचेंगे