लठावन प्रेस क्लब डीग का होली मिलन समारोह आयोजित

Support us By Sharing

पत्रकारों के अधिस्वीकरण एवं अन्य सुविधाओं में दी जाएगी शिथिलता-गृहराज्यमंत्री

डीग कुम्हेर विधायक ने प्रेसक्लब भवन निर्माण के लिए की 5 लाख की घोषणा

भरतपुर, 14 मार्च। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। हमारी संस्कृति एवं परम्पराओं को संजोय रखकर प्रत्येक संस्था का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, इन्हें मूलभूत सुविधाएं देने एवं सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।
गृह राज्य मंत्री गुरूवार को श्री लठावन प्रेस क्लब डीग द्वारा कामां रोड स्थित धर्मशाला में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेष सिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज एवं स्थानीय संत कौशल किशोर महाराज रहे। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के चार स्तम्भ माने गये हैं इनमें मीडिया प्रमुख स्तम्भ है। मीडिया जगत में कार्य करने वाले पत्रकार साथियों की लेखनी स्वतंत्र रूप से तथा निर्भीक होकर कार्य करेगी तो निश्चित रूप से समाज को दिशा एवं प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के समय से ही प्रेस एवं पत्रकारों की भूमिका देश की उन्नति एवं नयी दिशा प्रदान करने में रही है। वर्तमान में प्रिन्ट, इलैक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के युग में देश-विदेश की खबरें पल भर में नागरिकों तक पहुंचाने में मीडियाकर्मियों की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि युवा अवस्था से ही मैं मीडिया के सम्पर्क में रहा हूं, हमेशा भरतपुर एवं डीग के पत्रकारों ने जनसमस्याओं को प्राथमिकता देते हुए आमजन को संबल प्रदान किया है।


गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार हमारी परम्पराओं एवं संस्कृति को अक्षुण्य रखते हुए विकास की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। ईआरसीपी के एमओयू होने से भरतपुर एवं डीग जिले के जल स्त्रोतों में पानी आयेगा तथा किसानों को सिंचाई एवं आमजन को पेयजल के लिए शुद्ध पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के विकास में सरकार तेजी से निर्णय ले रही है साथ ही भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त एवं विकसित राजस्थान के लिए आमजन की सोच को साकार कर रही है। उन्होंने डीग व भरतपुर जिले के पत्रकारों के लिए अधिस्वीकरण नियमों में शिथिलता व अन्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार के स्तर पर पहल करने का आश्वासन दिया।
डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेष सिंह ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मीडिया शासन-प्रशासन को आईना दिखाने का कार्य करता है। मीडिया के माध्यम से दूर दराज के क्षेत्रों की जनसमस्या भी सरकार तक पहुंचती हैं जिसके कारण ही समय पर निराकरण हो पाता है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आमजन के कल्याण हेतु लिए गए निर्णयों की चर्चा करते हुए कहा कि मीडियाकर्मियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने डीग प्रेस क्लब के लिए भवन निर्माण हेतु विधायक कोष से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की।


जिला कलक्टर डीग श्रुति भारद्वाज ने कहा कि मीडिया शासन-प्रशासन एवं जनता के बीच कडी का कार्य करती है। प्रशासन द्वारा मीडिया में प्रकाशित खबरों पर संज्ञान लेकन शीघ्र समस्याओं का निराकरण करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने डीग जिले में आधारभूत संरचनाओं के विकास एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही पहल में मीडिया के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज सी ओ आशीष प्रजापत सतवीर कसाना माखन बिश्नोई शेर मंडल अध्यक्ष अनिल वकील भाजपा नेता राजेंद्र खंडेलवाल पूर्व पार्षद रघुवीर सिंह गुर्जर
स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य, फूलों की होली एवं राधा कृष्ण रास के माध्यम से भव्य सांस्कृति प्रस्तुति देते हुए समारोह में फाग उत्सव का अहसास कराया। भरतपुर एवं डीग जिले के विभिन्न अंचलों से आए पत्रकारों ने फूलों की होली खेलकर एक-दूसरे को बधाई दी। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र सिंह ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए पत्रकारों को अधिस्वीकरण नियमों में शिथिलता देने एवं प्रेस क्लब भवन में सहयोग की मांग की। समारोह में विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग भरतपुर के संयुक्त निदेशक हरिओम सिंह गुर्जर, लोहागढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश लवानियां, लठावन प्रेस क्लब पूरन बंसल, ज़ी न्यूज़ संभाग हैड देवेंद्र सिंह गुर्जर,अजय विद्यार्थी,मुकेश सैनी,ब्रजमोहन शर्मा, पंकज शर्मा,पदम जैन,पीडी शर्मा वरिष्ठ पत्रकार,विष्णू मित्तल हलैना,कपिल वशिष्ठ,रवि, प्रकाश, प्रवीण जैन, नरेश फौजदार,मुकेश,रामबाबू दीक्षित,रमाकांत लाटा,राजेश पचौरी भुसावर सहित अतिथियों ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर लठावन प्रेस क्लब डीग के अध्यक्ष — सहित जिलेभर के पत्रकारों ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *