डीग 16 मार्च |रविवार को शहर के कामां रोड स्थित एक निजी फार्म हाउस पर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल एवं ग्रामीण मंडल द्वारा डीग कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह के मुख्य अतिथि में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान समारोह में होली के पद गायनों आयोजन हुआ ।जिसमें कार्यकर्ताओं ने होली के रसियाओं पर जमकर नृत्य करते हुए आनंद उठाया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉक्टर शैलेश सिंह ने कहा कि हमें अपने आपसी मनमुटावों को भुलाकर होली का त्योहार भाईचारे के साथ में मनाना चाहिए।इस अवसर पर सर्व समाज द्वारा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक डॉक्टर शैलेश दिगंबर सिंह का चांदी का मुकुट व 21 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट ,पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ताराचंद सिनसिनवार ,शहर मंडल अध्यक्ष ललित तिवारी ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राकेश गिरसे ,पूर्व सरपंच गोपी पहलवान , पूर्व पार्षद रघुवीर गुर्जर ,राजेंद्र खंडेलवाल, हरपाल सोलंकी, ओमप्रकाश कौशिक, श्याम ठाकुर , गिरीश शर्मा, गौरव सोनी, भावना गांधी ,अर्चना किराड, मीरा गोयल ,विनिता पचौरी,सर्वेश अरोड़ा, धीरज फौजदार टीटू, गोपाल इंदौलिया, हरेंद्र खरगू, दाऊ दयाल नसवारिया, योगेश कोली,पवन खण्डेलवाल,मनोज वाल्मीकि,दीपक सांखला,देवराज गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।