फाग गीतों, भजनों पर नृत्य-पुष्प वर्षा की होली के साथ भाविप शाखा सुभाष का होली मिलन समारोह संपन्न


सपरिवार पधारे सदस्यों के बच्चों की कुर्सी दौड़ एवं नृत्य प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन

गंगापुर सिटी, 24 मार्च। पंकज शर्मा। भारत विकास परिषद शाखा सुभाष गंगापुर सिटी के तत्वावधान में ट्रक यूनियन स्थित रुक्मिणी पैलेस में रविवार को सांयकाल फाल्गुन मास के होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वर्धमान चिकित्सालय के संस्थापक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गंगापुर नगर संघचालक डॉ.मनोज जैन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के प्रांतीय सदस्य दीवान खंडूजा, तुलसीराम गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद प्रांतीय प्रभारी आदित्य भारद्वाज द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत मां एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्रपट पर दीप-प्रज्वलन कर किया गया। भाविप शाखा सुभाष से जुड़े सदस्य धनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. जैन ने अपने उद्बोधन में कहा की संपूर्ण भारत में भारत विकास परिषद की शाखाएं भारत मां को परम वैभव पर पुनः पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर संस्कारवान युवा सृजन जैसे अनेक कई समाज को उत्कृष्ट करने वाले कार्यों को करते हुए परिवारों में आत्मीय मिलन, पर्यावरण संरक्षण, मोक्षधाम सुदृढ़ीकरण, पार्क सुदृढ़ीकरण के कार्यक्रमों को बखूबी निभा रहा है। प्रत्येक त्यौहार,पर्व को सपरिवार मनाने की परंपरा भारत विकास परिषद की पहचान है।

यह भी पढ़ें :  पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर यूनियन की क्रमिक भूख हड़ताल जारी
Vishwkarma Electric

कार्यक्रम का मंच संचालन शाखा से जुड़े वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र कुसुम द्वारा किया गया। शाखा सुभाष सदस्य शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अपने माता-पिता के साथ पधारें बाल-गोपालों के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित कर सांत्वना पुरस्कार देने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. जैन एवं शाखा के सदस्य डॉ. हेमेंद्र तिवाड़ी द्वारा अपनी भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा ‘मेरे खो गए हो बाजूबंद रसिया होरी में,’आज अवध में होरी रे रसिया’ जैसे भजनों पर अपनी प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाविप से जुड़े अन्य शाखाओं से वेदप्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, अध्यक्ष मदन मोहन गौतम, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, सचिव गोपाल सरकंडी, कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र गुप्ता एस आर एस, सहसंयोजक सचिन शर्मा, कृष्ण कुमार मंगल, दिनेश मालधनी, विजय सिंह मीना, भूदेव प्रसाद शर्मा, खुशबू शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, अभिषेक रावत, रजनीश शर्मा, निखिल शर्मा, सतीश खण्डेलवाल, डॉ नितिन अग्रवाल, बालकृष्ण गर्ग, आशुतोष आर्य, गुरुदत्त शर्मा सहित महिला प्रमुख चेतना गौतम, बाल संस्कार प्रमुख वर्षा शर्मा, दया शर्मा, लक्ष्मी गर्ग, रश्मि भारद्वाज भाविप शाखा सुभाष सहित अन्य कई शाखाओं से जुड़े पदाधिकारी, सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now