रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांधा
भरतपुर, 09 मार्च। लोहागढ प्रेस क्लब का होली मिलन समारोह पत्रकारन संघ होरी शनिवार को ग्रीन गार्डन मैरिज होम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिलेभर से प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार शामिल हुये। इस मौके पर समारोह में पधारे अतिथियों का सभी पत्रकारों ने माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया, वहीं कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति देने आये धीरज एण्ड पार्टी, बहज के कलाकारों एवं अन्य प्रस्तुतियाँ देने वाले सभी कलाकारों का प्रेस क्लब की ओर से अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ लोहागढ प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ट पत्रकार उमेश लवानियाँ, डॉ०भूपेन्द्र कौशिक एम डी, डॉ०मिथेश वशिष्ट फि जियो हेड इंटर्नल हॉस्पिटल जयपुर, बीईएसएल के सीईओ आकाश सक्सेना, पीआरओ एसपी सिंह, भाजपा नेता गिरधारी तिवारी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शैलेष कौशिक, प्रेम सिंह सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत तुहिया, सहायक अभियन्ता मनोज पाराशर, वरिष्ट पत्रकार गोविन्द शरण शर्मा क्लब के महामंत्री मुकेश कुमार सहित अन्य पत्रकारों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्विलत कर किया। इस मौके पर कलाकारों ने माँ सरस्वती वन्दन और गणेश वन्दना के साथ सांस्क ृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। इस मौके पर कलाकारों ने बृज के गीतों की प्रस्तुतियाँ देकर समां बाँध दिया। मयूर नृत्य और फ ूलों की होली नृत्य जब कलाकारों ने प्रस्तुत किया तो वहाँ मौजूद सभी दर्शक झूम उठे। समारोह के दौरान जादूगर आर के सागर ने अपनी कला की प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वहीं ममता शर्मा मधुकर ने होली का बृृज गीत सुनाकर एवं महिला दिवस पर कविता प्रस्तुत कर वाही-वाही लूटी। वहीं नन्ही बालिका आशी और मिताली ने जोरदार नृत्य की प्रस्तुति देकर तालियाँ बटोरी। कार्यक्रम का सफ ल संचालन अनुपमा चीमा ने किया। कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा बडी संख्या में सामाजिक, व्यापारिक, प्रशासनिक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
फ ोटो कैप्शन 09 मार्च :01 अतिथियों का स्वागत करते ।