आगामी 22 मार्च को महाराज भवन पर होगा होली मिलन समारोह का आयोजन-पत्रकार व समाजसेवी मुकेश द्विवेदी


उड़ेगा गुलाल मचेगा धमाल रंग भरे गीतों पर सब देंगे ताल बोलेंगे सराररा

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजासा के महाराज भवन में आगामी 22 मार्च शनिवार को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शाम4 बजे से रात्रि 8 बजे तक होली मिलन समारोह का आयोजन पत्रकार व समाजसेवी मुकेश द्विवेदी द्वारा आयोजित है। होली मिलन में विभिन्न समाज के सैकड़ों लोग शामिल होंगे। होली मिलन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। मुकेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आम लोगों से इस समारोह में शामिल होने की अपील की जाती है। होली मिलन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक प्रयागराज से मिश्र बंधु,भारत के प्रसिद्ध जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव, गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयागराज से मूंछ नर्तक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी उर्फ दुकान जी, राधा कृष्णा ग्रुप डांस, सुप्रसिद्ध गायक शानू-भानू, सुप्रसिद्ध भजन गायिका मंजिता त्रिवेदी व प्रयागराज से विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध कलाकार शिरकत करेंगे।आगे उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारगी बढ़ती है। बता दें कि जनपद भर में होली का उल्लास अभी भी छाया हुआ है विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह होली मिलन समारोह आयोजित किये जा रहें हैं।कार्यक्रमों में होली के गीतों पर लोग जमकर थिरक रहे हैं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। होली से पहले और बाद तक संगठन, संस्था ,पार्टी, समाज सेवियों आदि के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोग हवा में गुलाल उड़ा रहे हैं और गालों पर मल रहे हैं होली के रंग भरे गीतों पर सब ताल देकर थिरक रहे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now