डीग 10 मार्च| सोमवार को श्री लोहागढ़ साहित्य एवं समाज सेवा समिति द्वारा होली मिलन समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन समाज सेवी प्रताप सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष मोहन स्वरूप पाराशर की अध्यक्षता तथा रमेश चंद बंसल ऑयल मिल वाले, भगवान शरण सेठ,रमाकांत एडवोकेट,प्रवीण चौधरी एडवोकेट,पार्षद राहुल लवानिया, कैप्टन अशोक कुमार, समाज सेविका उषा सैनी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान कवि गोष्ठी का प्रारंभ बाल कवयित्री सौम्या खंडेलवाल की मां शारदे की वंदना से हुआ।बाल कवयित्री वैष्णवी कुसमाकर – ने “वाह रे शहीद तेने खून ते मनाई ईद केसर की क्यारीन में खुशबू तुम्हारी है”सुना कर वाहवाही लूटी। भरतपुर के कवि श्याम सिंह जघीना ने-“गिले शिकवे भुला करके लुटा दो प्यार होली में”सुनाकर खूब तालियां बटोरी। संस्था के अध्यक्ष कवि चंद्रभान वर्मा चंद्र ने-” अब की होली में कुछ तो ऐसा करें कि जिंदगी बेमिसाल हो जाए ” सुना करके खूब हसाया।
संस्था के महामंत्री उमेश पाराशर ने- दीप शिखा सम जलो निरंतर,सूरज बनकर चलो निरंतर सुनाकर पांडाल को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनके अलावा महेश माधव,राजेंद्र गुर्जर,सौम्या खंडेलवाल, श्रुति कुसुमाकर एवं धर्मेश चाहर ने जोरदार काव्य पाठ किया। इस अवसर पर सुखपाल चौहान, विष्णु चौहान , प्रधानाध्यापक मोहन सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक पूरन सैनी, पदम खारिया, सतीश चंद सैनी, अनिल यादव, मुकेश राजपूत आदि लोग उपस्थित थे।