डीग 11 मार्च|युवा शक्ति संगठन डीग के द्वारा बांके बिहारी मंदिर पर होली मिलन समारोह मनाया गया
। कार्यक्रम संयोजक और प्रभारी युवा कवि मनोज पाराशर मनु ने बताया की होली हमारे सनातन धर्म का प्रमुख त्यौहार है। जो आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है।
इस अवसर पर संगठन के द्वारा काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।
साहित्यकार प्रकाश पाराशर ने
‘कान्हा की प्यारी सूरत संसार सौं निराली मेरी हार में समाये मेरी जीत में समाये ‘ कवि मनोज मनु ने ‘रंग पिचकरा हाथ लै, संग ग्वाल अरु बाल बरसाने मोहन चले देखौ उड़त ग़ुलाल ‘ सुन कर वातावरण को होली के रंगों से सराबोर कर दिया सुनील पाराशर सरल जितेंद्र पाराशर भास्कर ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर राजेंद्र बालोठिया, लोकेश मित्तल ,चंद्रभान सैनी ,विष्णु उपाध्याय, प्रहलाद जसोरिया ,दर्शन सिंह नौहवार, रम्भो भगत, मुकेश गोयल ,दीपक बंसल ,दीपक अग्रवाल ,दिगंबर सिंह, बांके बिहारी मौजूद थे।