समाज के प्रतिभाओं को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने से समाज के विकास को गति मिलती है – शर्मा
डीग 2 मार्च – रविवार को मुख्य बाजार स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर में ब्राम्हण समाज का होली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह एडीशनल एसपी डीग अखिलेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जहां ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष रमेश लवानिया के नेतृत्व में अतिथियों का माला व पटका पहनाकर स्वागत किया।और भगवान परशुराम का चित्र भेंट किया।
कार्यक्रम के दौरान बृज की होली,फूल होली,सहित विभिन्न भजनों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।और विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाज की प्रतिभाओं का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए एडीशनल एसपी अखिलेश शर्मा ने कहा कि हमें आपसी मन मुटावों को भुलाकर समाज की एकजुटता बढ़ाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि समाज के प्रतिभाओं को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने से समाज के विकास को गति मिलती है।
ब्राम्हण समाज के संरक्षक लक्ष्मण मंदिर के महंत पंडित मुरारी लाल पाराशर ने कहा कि समाज अपने बच्चों को संस्कारित करें।समाज के सभी घटक एक जुट होकर समाज के लिए कार्य करें।और समाज की प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी होनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए एसडीएम सर्वेश शर्मा,पंडित मोहन वंशी वाले,समाज के अध्यक्ष रमेश लवानिया ने भी अपने विचार रखे।
तथा ब्राम्हण समाज द्वारा 1साल का कार्यकाल और बढ़ाते हुए रमेश लवानिया को पुनः ब्राम्हण समाज का अध्यक्ष घोषित किया।
इस अवसर पर समाज के महामंत्री मनोहर लाल शर्मा,सोहन लाल शर्मा प्रेम,राहुल लवानिया, देवेंद्र भट्टाचार्य,कृष्ण बल्देव शर्मा,भवानी शंकर शर्मा,हरे कृष्ण लवानिया जनूथर,शिवचरन शर्मा,सुनील पाराशर, जीतेन्द्र पाराशर, मोहन स्वरुप पाराशर,विनिता पचौरी,निशा तिवारी,वैजन्ती देवी,राजेश एडवोकेट सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनीष पाण्ड़े,ललित तिवारी,चन्द्रभान शर्मा चउआ,राजू शर्मा,गंगाराम लवानिया,श्यामू पचौरी,लोकेन्द्र शर्मा,खग्गू पंडित,संजय पाराशर, सूर्य भान शास्त्री,पिंकी पंडित,देवो पोंजी, रमाकांत पंडित,खैमी मास्टर,हरिओम व्यास सहित बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोतीराम मास्टर सावई वालों ने किया।