नदबई रेलवे फाटक समीप अग्रवाल धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीयवैश्य महासम्मेलन का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसका शुभारम्भ केशवदेव खण्डेलवाल व अग्रवाल समाज अध्यक्ष फूलचंद गर्ग ने अग्रसेन प्रतिमा पर विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। बाद में कार्यकारिणी सदस्यों ने जयघोष के बीच चंदन व गुलाल लगाते हुए फागोत्सव मनाया।
इससे पहले अध्यक्ष केशवदेव खण्डेवाल ने छोटे-छोटे व्यापारियों को शामिल करते हुए अंतरराष्ट्रीयवैश्य महासम्मेलन को एकजुट होने को कहा। वही, अग्रवाल समाज अध्यक्ष फूलचंद गर्ग ने समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए संगठित होने व समाज में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया। बाद में समाज के लोगों ने चंदन व गुलाल लगाते हुए फागोत्सव मनाया। इस दौरान खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष उमेश पाटौदिया, डिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष भागचंद जैन, श्वेताम्बर जैन समाज ट्रस्टी मोहित जैन, महामंत्री सत्येन्द्र बसंल, आर.सी.गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित मंगल, अमित गर्ग, कृष्णमुरारी, ओमी गर्ग, राकेश बंसल, खैमचंद सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।