नेवरिया ग्राम सभा में हुआ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम


ढोल नगाड़ों की थाप पर गूंजे फाग के राग जमकर झूमे लोग

शीतल पेय मेवा और ठंडाई का लोगों ने खूब उठाया लुत्फ

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवरिया में होली का उल्लास चरम पर रहा। जब ग्रामीणों ने पारंपरिक होली मिलन समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर रंग और गुलाल से सराबोर सभी ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर नेवरिया ग्राम प्रधान आशा सिंह ने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह पर्व समाज में एकता प्रेम और भाई चारे को बढ़ावा देता है। वहीं ग्राम प्रधान पति अरविंद सिंह ने कहा कि होलिका दहन हमें सिखाता है कि सत्य की सदा विजय होती है। जबकि रंगों की होली जीवन में खुशहाली और उत्साह का प्रतीक है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पर्व को मिलजुल कर सभी क्षेत्रवासियों ने प्रेम पूर्वक मनाया और इसे सनातनी परंपरा के अनुसार आगे बढ़ाया जो काबिले तारीफ है। होली मिलन समारोह की शुरुआत रंग अबीर के साथ हुई। मौजूद सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर शुभकामनाएं दी। समारोह में मौजूद लोगों ने पारंपरिक फाग गीतों की प्रस्तुति दी जिससे पूरा माहौल संगीतमय और उल्लासमय हो गया। लोगों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया और हर्षोल्लास के साथ होली मिलन का खूब आनंद लिया। होली मिलन समारोह के दौरान ग्राम प्रधान के द्वारा विशेष शीतल पेय मेवा और ठंडाई की व्यवस्था की गई थी जिसका सभी ने लुत्फ उठाया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now