सूरौठ। मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर ने बताया कि कसवा सूरौठ में ब्राह्मण समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चौबीसा ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनो के,पदाधिकारियो ने भाग लिया। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी विप्र बन्धुओं के द्वारा होली से संबंधित धार्मिक एवं सांस्कृतिक भजनों की प्रस्तुतिया दी गई। जिसे सुन सभी विप्र बन्धुगण झूम उठे और साथ एक दूसरे के ऊपर पुष्प बरसा करके प्रेम और भाईचारे की होली खेली गई। साथ ही समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई इस मौके पर चौबीसा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रकाश नारायण जटवाड़ा राजगीरिश सहारिया, कमलेश पाराशर,नरेंदर बाबा, बबलू तिवारी, युवाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, राधेश्याम पाली, हरि शर्मा, अशोक शर्मा, शिव शर्मा, अबधेश शर्मा रमाशंकर शर्मा,वेदप्रकाश शर्मा सहित अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद ,विप्र सेना, परशुराम सेनाएवं ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Suroth, Karauli, Rajasthan