भाविप वीर शिवाजी शाखा द्वारा नवरात्रि में भजन संध्या आयोजित, खेली फूलों की होली


माता अम्बे गोरी और ठाकुरजी के भक्तिमय भजनों के साथ श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर लिया आनंद

भीलवाडा। भारत विकास परिषद् वीर शिवाजी शाखा द्वारा श्री दुधाधारी मंदिर, सांगानेरी गेट में नवरात्रि के पावन अवसर पर भजन संध्या और फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने बताया कि पांचवें नवरात्र के उपलक्ष्य में आयोजित इस भजन संध्या में माता अम्बे गोरी और ठाकुरजी के भक्तिमय भजनों के साथ श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर आनंद लिया। विशेष रूप से, फूलों की होली खेलकर भक्तों ने उल्लासपूर्वक उत्सव मनाया। महिला संयोजिका वर्षा मित्तल ने बताया कि इस आयोजन में शाखा के 100 से अधिक सदस्यों और महिला सदस्यों ने भाग लिया। भक्तों ने माता के भजनों का भरपूर आनंद लिया और ठाकुर जी के भजनों पर झूमते हुए फूलों की होली खेली। शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने बताया कि कार्यक्रम का सबसे आकर्षक पहलू राधा-कृष्ण के स्वरूप में आईं शाखा सदस्या शशि बोड़ाना और अनीता पटवारी रहीं, जिनके साथ सभी ने उत्साहपूर्वक फोटो व सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया। आयोजन की प्रभारी रीना कामलिया और मोनिका जागेटिया ने बताया कि भजन संध्या में मंदिर के आसपास की 150 से अधिक महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए और भक्तिभाव से नृत्य कर आयोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के रीजनल सचिव (संपर्क) गोविंद प्रसाद सोडाणी, मध्य प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी तथा मीरा शाखा की अध्यक्ष उर्मिला अजमेरा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर चंदा समदानी, कुसुम राठी, रीना कामलिया, रेणु तोषनीवाल, डॉ. रूपा पारीक, लक्ष्मी भारद्वाज, सरिता जैन, श्वेता माहेश्वरी, वर्षा मित्तल, मंजु चेचानी, मोना बिड़ला, मनीषा चतुर्वेदी, शशि बोड़ाना, सुशिला कोठारी, कोमल मोटवानी, सीमा अग्रवाल, सपना अग्रवाल, टीना अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, मोनिका जागेटिया, सुमन नंदवाना, मधु नंदवाना, शशि तोषनीवाल, रितु सोमानी, रितु शर्मा, अशोक राठी, राजकुमार समदानी, उमेश शर्मा, रामपाल चेचानी, वीरेंद्र चतुर्वेदी, दुर्गालाल सोनी, हुकुम सिंह, योगेश मित्तल, हितेष तोषनीवाल, नवीन अग्रवाल, गोवर्धन अग्रवाल, कमलेश सोमानी, राजेश अग्रवाल, धर्मेद देवनानी, अनुराग वोहरा, बद्री विशाल नंदवाना, कमलेश बोड़ाना और सुभाष मोटवानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना, राजकुमार समदानी और नवीन अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों, अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now