अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तथा शिव शक्ति महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान मे हुआ आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तथा शिव शक्ति महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान मे ऋण तिलक नगर सेक्टर 6 में स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर मे फाग उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ आयोजित किया गया। जिसमे क्षेत्रीय महिलाओ ने उत्साह पूर्वक भजन और नृत्य के माध्यम से चार चांद लगा दिए। सभी महिलाओ ने राधा कृष्ण की जोड़ी के साथ आज बिरज में होली रे रसिया, होली खेलन आयो श्याम आज जाए रंग में बोरो री, होली खेल रहे नंद गोपाल आज बृज गलियन में आदि गीतों पर जमकर फूलों व गुलाल के माध्यम से होली खेली। इस कार्यक्रम में प्रेमलता जागेटिया, रेखा लोहिया, मंजू अजमेरा, सीमा गोयल, निर्मला तापड़िया, शालिनी सोमानी, मोनिका नकलक, श्वेता सोनी, भगवती पोरवाल, मंजू शर्मा, मंगला शर्मा, अभिलाषा पटवा, करुणा असावा, डाली प्रमुख रहे।