काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी सभा का होली स्नेह मिलन 14 को


भीलवाड़ा। काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी क्षेत्रीय सभा की बैठक सुरेश बिड़ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 14 मार्च को होली स्नेह मिलन पारिवारिक रखने का निर्णय लिया गया। रामधाम के पीछे काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन में यह कार्यक्रम रखा जाएगा सभी गुलाल से होली खेलेंगे। शाम को खेलकूद प्रतियोगिताओं के बाद स्नेह भोज होगा। भोजन निर्माण व्यवस्था घनश्याम हेडा और उदयलाल इनानी संभालेंगे। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए डिस्पोजल का प्रयोग नहीं किया जाएगा। ज्ञान निर्णय भैरूलाल अजमेरा के आग्रह पर किया गया। कार्यक्रम को लेकर सभी परिवारों को निमंत्रित किया जाएगा। भोजन बैठक व्यवस्था युवा संगठन के पुनीत सोनी के निर्देशन में रहेगी। बैठक में माहेश्वरी भवन के जीर्णाेद्धार पर चर्चा की गईं। बैठक में रामेश्वर काबरा, गोविंद प्रसाद सोडानी, जगदीश लाहोटी, नरेंद्र नवाल, हरगोविंद सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय पक्षी सात मोर मृत एवं तीन गंभीर घायल अवस्था में मिले
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now