स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पवित्र माताजी का मंगल प्रवचन

Support us By Sharing

कुशलगढ|नोगामा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय नौगामा में आयोजित हुआ इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यालय के छात्रों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजा रोहण के पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए कार्यक्रम के पश्चात नौगामा नगर में विराजमान 105 पवित्रमति माताजी का मंगल प्रवचन हुआ इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से माताजी को श्रीफल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर माताजी ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि हम स्वतंत्र भारत में निवास कर रहे हैं इस स्वतंत्रता को दिलाने के लिए हमारे देश भक्तों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाई उन शहीदों को हम नमन करते हैं अपने मंगल प्रवचन में कहा कि आजकल बच्चों में पाश्चात्य सभ्यता का प्रभाव पड़ रहा है जिससे बच्चे कुसंस्कारीत हो रहे हैं बुरे व्यसनो मैं फंस रहे हैं भारतीय संस्कृति को भूल रहे हैं साथ ही सरकार द्वारा मांस निर्यात एवं बूच़डखानों जो चल रहे हैं उन्हें बंद कर देना चाहिए जहां दूध की नदियां बहनी चाहिए वहां खून की नदियां बहरी है राष्ट्र की संपूर्ण नागरिकों से आवारा करना है कि सरकार को निवेदन करें कि भारत वर्ष से मांस निर्यात बंद करें महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे उनके आदर्शों पर चलना चाहिए साथ विदेशी वस्तुओं को नहीं अपना कर स्वदेशी अपने इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सबको संस्कारवान बना है एवं अपने माता-पिता की सेवा करनी है इस अवसर सभी छात्रों को उपसरपंच अखिल पिंडारर्मिया राजेंद्र प्रकाश पिंडारमिया पेन एवं डायरी वितरण की गई कार्यक्रम का संचालन सांगानेर संस्थान से पधारे अभिषेक शास्त्री द्वारा किया गया। उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।


Support us By Sharing