रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए गृहसंपर्क अभियान शुरू


रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए गृहसंपर्क अभियान शुरू

सवाई माधोपुर 1 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारने के लिए आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओ ने सवाईमाधोपुर नगर में पूजित अक्षत प्रदान, गृह सम्पर्क अभियान के तहत अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत सर्वप्रथम त्रिनेत्र गणेश महाराज को पूजा अर्चना कर भेंट कर निमन्त्रित किया गया।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक मुकेश कुमार के साथ श्रीराम भक्त समूह घर घर जाकर अक्षत प्रदान कर अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए पधारने का आग्रह किया गया।
नगर की सभी बस्तियों के प्रमुख मन्दिरों से श्रीरामभक्तों ने संकीर्तन, संगीत, व गाजे बाजे के साथ अपनी अपनी बस्ती में अक्षत प्रदान किये। आमंत्रण पत्र वितरण के दौरान कार्यकर्ताओ बजरिया गणेश मंदिर मे निमंत्रण सौंपने के पश्चात गणेश मंदिर के महंत संजय दाधीच, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य को क्षेत्र मे निमंत्रण सौंपा। इस दौरान दिनेश सिंह गोहिल, रामप्रसाद राजपूत, कुंजबिहारी मोहनलाल कोसिक डमरू दयाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now