प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2023 24 में पूर्ण हो चुके आवासों के लाभार्थियों हेतु गृह प्रवेश कार्यक्रम

Support us By Sharing

कुशलगढ|पंचायत समिति सभागार कुशलगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2023 24 में पूर्ण हो चुके आवासों के लाभार्थियों हेतु गृह प्रवेश कार्यक्रम एवं वर्ष 2024 25 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के पात्र परिवारों को प्रथम किस्त जारी करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई एवं अति विशिष्ट अतिथि प्रधान कानहिग रावत ने सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तहसीलदार शंकर लाल मईडा, विकास अधिकारी रामराज, एम ब्लॉक के कई अधिकारी ,कर्मचारी मौजूद रहे ।प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण कर चुके लाभार्थियों को पूर्णता प्रमाण पत्र एवं आवास की प्रतीकात्मक चाबी भेंट की गई। साथ ही श्री फल और शाल ओढ़ाकर लाभार्थियों को सम्मानित किया गया ।इसके साथ ही 2024 25 में नव स्वीकृत आवासों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी किया गया एवं शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के उड़ीसा भुवनेश्वर से जारी लाइव प्रसारण भी पंचायत समिति सभागार से किया गया जिसमें सभी लाभार्थियों ने देखा ।कार्यक्रम को पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई एवं प्रधान कानहीग रावत एवं विकास अधिकारी रामराज ने संबोधित किया और आवास योजना की राशि का उपयोग आवास को बनाने में ही करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में राजेश पालेवर ,पंकज राणा, पंकज महोदया, अक्षय जैन ने सहयोग दिया ।कार्यक्रम का संचालन दयाराम परमार ने किया आभार राजेश पालेवर ने माना।


Support us By Sharing