होम वोटिंग से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत, लोकतंत्र होगा मजबूत

Support us By Sharing

होम वोटिंग से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत, लोकतंत्र होगा मजबूत

सवाई माधोपुर 15 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं की मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि उक्त श्रेणियों के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिलने से न सिर्फ मतदान प्रतिशत बढ़ेग बल्कि इन श्रेणियों के मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित होने से लोकतंत्र भी मजबूत होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के दूसरे दिन बुधवार को खण्डार विधानसभा की रवांजना चौड़ में 80 वर्षीय जतन कंवर, ग्राम पंचायत ईसरदा निवासी 99 वर्षीय घीसी देवी, बगावदा निवासी 80 वर्षीय लचमा देवी, 93 वर्षीय परमेश्वर, बामनवास विधानसभा के गांव थड़ी निवासी 84 वर्षीय कल्याण, पीपल्दा निवासी 87 वर्षीय शान्ति देवी, 101 वर्षीय ग्यारसी देवी, 81 वर्षीय कल्याणी, 81 वर्षीय कल्याण, 81 वर्षीय कजोड़, भेडोली निवासी 97 वर्षीय घीसी तथा गंगापुर सिटी विधानसभा के गांव सेवा निवासी 93 वर्षीय रामसहाय एवं सवाई माधोपुर विधानसभा के गांव श्यामोली निवासी 105 वर्षीय धन्नी ने उनके घर पर ही होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया।
उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों की चारों विधानसभाओं में 14 नवंबर, 2023 से इस सुविधा का लाभ लेने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिए मतदान दल जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के उनके घर-घर पहुंच कर सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई गई।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!